क्रुनो नेशनल पार्क में चीते की मौत पर तेज़ हुई सियासत, बोले कमलनाथ ‘ये अव्यवस्था के वजह से हुआ’
तारिक़ खान
डेस्क: मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत के बाद इस पर राजनीति तेज़ हो गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि ‘जनता की रक्षा नहीं हो सकती, महिलाओं की रक्षा नहीं हो सकती, आदिवासी समाज की रक्षा नहीं हो सकती। इस प्रदेश में रक्षा केवल ठेकेदारों और भ्रष्टाचारियों की हो सकती है।’
चीते की मौत को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये अव्यवस्था की वजह से हुआ है। मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक और चीते की मौत हो गई थी। इस चीते का नाम तेजस रखा गया था। बीते साल दक्षिण अफ़्रीका और नामीबिया से कुल मिलाकर 20 चीते लाए गए थे। अब तक सात चीतों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश के वन मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह ने लगातार होती चीतों की मौत पर कहा कि ऐसी कोई घटना होती है तो उसके लिए इतना उत्तेजित नहीं होना चाहिए क्योंकि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। ‘दुनिया के पूरे एक्सपर्ट की टीम वहां पर है जिनकी उन पर नज़र है। जानवरों के बीच कई बार झगड़ा हो जाता है तो उस वजह से ये हुआ है।’
VIDEO | "Mismanagement. Mismanagement in everything, every sector," says former Madhya Pradesh CM Kamal Nath on death of a male cheetah at the Kuno National Park. pic.twitter.com/p5rbkO1EaE
— Press Trust of India (@PTI_News) July 12, 2023