स्वाति मालीवाल ने बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ़्तार न करने पर दिल्ली पुलिस की किया आलोचना

Swati Maliwal criticizes Delhi Police for not arresting Brij Bhushan Sharan Singh

अनुराग पाण्डेय

डेस्क: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी न करने को लेकर दिल्ली पुलिस की आलोचना की है। मालीवाल ने कहा है कि ‘पूरा देश जानता है कि बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में देश की महिला पहलवान जिन्होंने देश के लिए बड़े-बड़े मेडल जीते हैं वो सब सामने आ गई हैं और उन्होंने बताया है कि कैसे बृजभूषण शरण सिंह ने उनका यौन शोषण किया।’

स्वाति मालीवाल ने कहा कि ‘एक महीने तक वो सड़कों पर बैठी रहीं, रोती रहीं, गिड़गिड़ाती रहीं और दिल्ली पुलिस से मांग करती रहीं कि इस आदमी को गिरफ़्तार करो। लेकिन दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ़्तार नहीं किया।‘ स्वाति मालीवाल ने कहा कि ‘अब दिल्ली पुलिस ने ख़ुद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है जिसमें उसने बताया है कि बृजभूषण ने लड़कियों का कैसे यौन शोषण किया।’

मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया है कि जब चार्जशीट में ये आरोप शामिल किए गए हैं तो बृजभूषण सिंह को अब तक क्यों नहीं गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बीजेपी से भी सवाल किया कि अब तक बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं की गई है और क्या इसी तरह से बेटी बचाई जाएगी और बेटियों को आगे बढ़ाया जाएगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *