वाराणसी: थम गई बारिश तो उमस से हाल हुआ बेहाल, झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने दिया ये जानकारी
अनुराग पाण्डेय
वाराणसी: पिछले दिनों हो रही बारिश से लोगो को काफी राहत मिली थी तो वही अब जब से बारिश थमी है तब से गर्मी और उमस से लोगो का हाल बेहाल हो गया है। बादलो का आना जाना तो जारी है मगर बादल बरस नही रहे है। वही उत्तर प्रदेश के कई जिलो में बारिश हो रही है और कही उमस और गर्मी से लोग परेशान है।
मानसून सक्रिय होने के बाद से बादल खूब बरसे मगर अब वाराणसी में मानसून की रफ्तार थम गई है। कुछ जगहों पर थोड़ी-बहुत बूंदाबांदी हुई, लेकिन अच्छी बारिश अगले सप्ताह से होने के आसार हैं। हवा में नमी की वजह से बुधवार को धूप का असर कम रहा। शाम करीब पांच बजे कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। जबकि ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई।
वही आज गुरूवार को भी सुबह से तेज़ धुप निकलने के कारण गर्मी की तपिश बढ़ रही है और उमस से लोग काफी परेशान है। वही मौसम विभाग द्वारा दिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 28 मिलीमीटर बारिश हुई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 34।6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो0 मनोज पांडेय ने बताया कि मानसून थोड़ा कमजोर है। अगले सप्ताह से तेज बारिश देखने को मिल सकती है।