भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल, महाराष्ट्र के गृह मंत्री फडणवीस ने दिये जांच के आदेश, आरोप ख़ारिज करते हुवे बोले सोमैया ‘राजनितिक षड़यंत्र’, विपक्ष हुआ हमलावर  

तारिक़ आज़मी

डेस्क: बीजेपी नेता पूर्व सांसद किरीट सोमैया अब बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। सोमवार को एक निजी समाचार चैनल ने उनका कथित आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किया। जिसके बाद विपक्षी दल के नेताओं और महिलाओं द्वारा उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है। मामला तूल पकड़ते देख महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वायरल वीडियो की जांच की घोषणा की है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया का यह कथित वीडियो एक निजी समाचार चैनल लोकशाही मराठी ने प्रसारित किया, जो वायरल हो गया है। वीडियो में कथित रूप से किरीट सोमैया काफी आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे है। चैनल ने दावा किया है कि इस वीडियो को लोकशाही मराठी ने अपने चैनल पर प्रसारित किया है। वीडियो क्लिप सुमैया का है और इसमें दिख रही महिला, जिसे धुंधला करके दिखाया गया है, उसके साथ समय आने दुर्व्यवहार किया है।

सोमवार शाम को वीडियो सामने आने के बाद पूरे विपक्ष को बैठे बिठाये एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। वीडियो को पोस्ट करने वाले चैनल के संपादक कमलेश ने दावा किया है कि यह किसी की गोपनीयता पर हमला करने के उद्देश्य से नहीं बल्कि वीडियो की प्रामाणिकता और किसी भी संबंधित शिकायत के संबंध में किरीट सोमैया से भी स्पष्टीकरण मांगना चाहते है। उन्होंने आगे खुलासा किया है कि समान समझौता वाली कई क्लिप भी उनके ध्यान में आइए जिससे स्थिति की गंभीरता बढ़ गई है।

राज्य विधानमंडल के चल रहे मानसून सत्र में यह मुद्दा अहम भूमिका निभाने वाला है। ऐसे में किरीट सोमैया ने खुद राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने कभी भी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया है।’ वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सोमैया और सत्तारूढ़ गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि वीडियो उनके ‘चरित्र और असली चेहरे’ को उजागर करता है।

यही नही आजतक से जुड़े पंकज उपाध्याय/अभिजीत करांदे/मुस्तफा शेख की रिपोर्ट में शिवसेना उद्धव गुट के उस दावे को बताया गया है कि उन्होंने यह भी दावा किया है कि ऐसी कई अन्य क्लिप भी मौजूद हैं। कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा, ‘सत्तारूढ़ गठबंधन का चरित्र और असली चेहरा आज उजागर हो गया है। किरीट सोमैया ने कई विधायकों और सांसदों को ब्लैकमेल किया है। अब, हम देख सकते हैं कि उन्होंने कई महिलाओं को भी ब्लैकमेल किया है। मैंने सुना है कि आठ घंटे की एक क्लिप सामने आई है।मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि क्लिप के कारण कितनी महिलाओं को परेशान और प्रताड़ित किया गया होगा।’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा नेता, जो अक्सर नैतिकता के बारे में भाषण देते हैं, उन्हें किरीट सोमैया को जवाबदेह ठहराने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का साहस होना चाहिए।’ सोमैया का नाम लिए बिना, शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने बालासाहेब ठाकरे को उद्धृत किया और कहा, ‘किसी ऐसे व्यक्ति को धर्म से मत मारो जो अपने कर्म से मरने वाला है।’ राउत ने मराठी में ट्वीट किया, ‘हमारे पास आदरणीय शिव सेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के वैल्यूस हैं। वह कहा करते थे, ‘किसी ऐसे व्यक्ति को धर्म से मत मारो जो अपने कर्म से मरेगा,’ बिल्कुल वैसा ही हो रहा है। अभी और भी बहुत कुछ होगा। देखते हैं क्या होता है। जय महाराष्ट्र!’

विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि ‘किरीट सोमैया ने ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर कई लोगों को ब्लैकमेल किया है। साथ ही कुछ महिलाओं के शोषण की शिकायतें भी मेरे कानों में आई हैं। अब अगर मैं इसके बारे में बात करूंगा तो मुझे उन मां-बहनों की पहचान बतानी पड़ेगी। ऐसा नहीं हो सकता लेकिन मैं इस बारे में सही समय पर बोलूंगा।’

शरद पवार गुट की एनसीपी महिला प्रदेश अध्यक्ष विद्या चव्हाण ने कहा कि ‘दूसरों पर कीचड़ उछालने वाले किरीट सोमैया अब खुद कीचड़ में लोट रहे हैं। अगर सोमैया महिलाओं के साथ ऐसी अश्लील हरकतें कर रहे हैं तो उन्हें दूसरों पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।’ विद्या चव्हाण ने यह भी मांग की है कि गृह मंत्री को जांच करानी चाहिए और बीजेपी को सोमैया को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए। इस मामले में किरीट सुमैया ने एक पत्र भी ट्वीट किया है जिसको उन्होंने देवेन्द्र फण्डनविस को संबोधित करते हुवे मामले की जांच हेतु मांग किया है।

आफ्टरनून वौइस् की एडिटर तमन वैदेही ने अपना वीडियो ट्वीट कर किरीट सोमैया के इस वीडियो को उनको खुद की व्यक्तिगत बात तो बताया है मगर किरीट सोमैया पर जमकर प्रहार किया है। देखे उनका ट्वीट

मिड-डे ने इस सम्बन्ध में विस्तृत खबर लिखा है। जिसमे किरीट सोमैया का भी बयान है। साथ ही लल्लनटॉप ने अपनी खबर में किरीट सोमैया की जानिब से बताया है कि उन्होंने कहा है कि ‘यह सब राजनैतिक साजिश है। खबर में दावा किया जा रहा है कि कई ऐसी और वीडियो है साथ ही कहा जा रहा है कि मैंने कई महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है। यह सत्यता से एकदम परे है। मैंने आजतक किसी महिला से अभद्र शब्दों में बात नही किया है। मैं महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फण्डनविस से जाँच की मांग करता हु।’

मराठी चैनल लोकशाही मराठी ने अपने युट्यूब पर भी इस वीडियो को डाला है। लोकशाही मराठी ने अपने चैनल पर प्रसारित करते हुए दावा किया है कि इस किरीट सोमैया किसी जोशी नाम के व्यक्ति के नीचे लेटकर ‘सेवा’ देते हुए नजर आ रहे हैं।‘ साथ ही ये भी दावा है कि ऐसे और भी वीडियो है। यही नही विधान परिषद् के बाहर भी ज़बरदस्त प्रदर्शन आज किरीट सोमैया के खिलाफ हुआ है। इन खबर नाम के एक यूज़र्स ने इसका वीडियो ट्वीट किया है।

ट्वीट वीडियो में लिखा है कि “बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया के कथित वीडियो को लेकर माहौल गरम। विधान परिषद में विपक्ष के नेता ठाकरे गुट के अंबादास दानवे ने आक्रामक रुख अपनाया है। शिवसेना( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से विरोध प्रदर्शन’

नोट: PNN24 न्यूज़ इस कथित आपत्तिजनक वीडियो के सम्बन्ध में किसी प्रकार की पुष्टि नही करता है। पक्ष और विपक्ष और सरकार के बयान इस सम्बन्ध में समाचार प्रकाशन के समय ध्यान रखा गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *