कौन होगा कांग्रेस का राजस्थान में सीएम का चेहरा..? बोले सचिन पायलट ‘चुनाव सब मिल कर लड़ेगे, चुनाव बाद तय होगा कि किसको मौका मिलेगा’
Who will be the CM face of Congress in Rajasthan..? Sachin Pilot said 'all will fight the election together, it will be decided after the election who will get the chance'
मो0 शरीफ/मो0 कुमेल
डेस्क: कांग्रेस राजस्थान में पार्टी के दो बड़े नेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अर्से जारी तनातनी को दूर करने की कोशिश में जुटी है। राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी उसके पहले दोनों नेताओं के मतभेद दूर करना चाहती है। इस बीच ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि अगले चुनाव में पार्टी किसका चेहरा आगे करके चुनाव में उतरेगी यानी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा।
EXLCUSIVE | VIDEO: सचिन पायलट (@SachinPilot) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर कहा: दशकों से कांग्रेस किसी प्रदेश में किसी एक चेहरे को आगे करके चुनाव नहीं लड़ती। pic.twitter.com/VAtJeFOG7h
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
सचिन पायलट ने इसका जवाब दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सचिन पायलट ने कहा, ‘कांग्रेस दशकों से किसी भी राज्य में कभी भी एक चेहरे को लेकर चुनाव में उतरती नहीं है। 2018 में मैं अध्यक्ष था लेकिन सभी मिलकर चुनाव लड़े थे। बाद में पार्टी ने जो निर्णय लिया, वो सबके सामने है।’ उन्होंने कहा, ‘ये स्पष्ट है कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतने के बाद ये तय किया जाएगा कि किसको मौका दिया जाएगा। लेकिन ये महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण ये है कि हम चुनाव जीते कैसे? लोकसभा का चुनाव कुछ महीने बाद है इसलिए राजस्थान का चुनाव जीतना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसको जीतने के लिए हम लोग पूरी ताकत लगाएंगे।’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मतभेद के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें आगे बढ़ने की सलाह दी है। पायलट ने कहा कि पार्टी और जनता किसी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अशोक गहलोत के साथ रिश्ते के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, ‘अगर कहीं कुछ थोड़ा आगे-पीछे है, तो वो बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है, क्योंकि पार्टी और जनता किसी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, यह बात मैं भी समझता हूं और गहलोत जी भी समझते हैं।’ सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने उनसे कहा है-भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो। पायलट ने कहा कि उनकी यह बात सलाह के साथ कांग्रेस अध्यक्ष का निर्देश भी है।