नुह हिंसा पर बोले सीएम खट्टर, ‘किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा, संपत्तियों के नुक्सान की भरपाई इस हिंसा के जिम्मेदारो से कराया जायेगा’
आदिल अहमद
डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में हुई हिंसा को लेकर बुधवार को कहा कि निजी संपत्ति का नुकसान करने वालों से ही उसकी भरपाई कराई जाएगी। खट्टर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, ‘मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।’
#WATCH | Haryana CM ML Khattar says, "We have passed an Act wherein it provides that for any loss Government issues compensation for the loss to Public property but as far as Private property is concerned, those who caused the loss are liable to compensate for it. So, we will… pic.twitter.com/9IO8piElgm
— ANI (@ANI) August 2, 2023
उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। सीएम खट्टर ने कहा है कि ‘हमने एक क़ानून बना लिया है और उसमें ये प्रावधान है कि निजी संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी उन लोगों से कराई जाय जो इसमें शामिल रहे हैं। सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी और जिनकी निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनसे हम कहेंगे कि इसके जो ज़िम्मेदार हैं उनकी शिकायत करें।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 जुलाई को दो ग्रुपों के बीच हुई हिंसा के बाद बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख़्शा नहीं जाएगा। खट्टर ने कहा, ‘सबको सुरक्षा देने का काम हमारा है। हम लोगों से अपील करेंगे। बातचीत ही एकमात्र समाधान है।’ उन्होंने कहा कि हेट स्पीच देने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का प्रशासन को आदेश दिया गया है।
इसके साथ ही लोगों की चल अचल संपत्तियों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और राज्य सरकार के पोर्टल पर लोग अपनी क्षति के बारे में जानकारी दर्ज कर सकते हैं। सीएम खट्टर ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि चीजें ठीक हो जाएं।’ नूंह के एसपी वरुन सिंगला ने कहा कि अभी तक 44 एफ़आईआर दर्ज की गई है और 116 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। ज़िले में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं और धारा 144 लगी हुई है। आज बुधवार को एक पत्रकार वार्ता ने उन्होंने कहा कि हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन जांच कर रहा है और एसआईटी बनाने या जांच आयोग गठित करने पर कौई फैसला नहीं लिया गया है।
#WATCH | Haryana: Nuh Deputy Commissioner Prashant Panwar says, "We will review the situation and then will decide on reopening of schools and colleges in the area. Internet facility will be also started again after reviewing the situation in the area. 14 forces of paramilitary… pic.twitter.com/KgcI4j8iBp
— ANI (@ANI) August 2, 2023
पत्रकारों ने जब मोनू मानेसर की कथित संलिप्तता को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि अफवाहों के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। खट्टर ने कहा कि दोनों पक्षों को साथ बैठाकर बातचीत की जा रही है। मोनू मानेसर गोरक्षक दल का सदस्य है और दो मुसलमान युवकों को ज़िंदा जलाने का अभियुक्त है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार ने कहा कि हालात का आंकलन किया जाएगा इसके बाद ही इलाक़े के स्कूल और कॉलेज खोलने और इंटरनेट बैन हटाने की इजाज़त दी जाएगी। अर्द्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस की 20 कंपनियां लगाई गई हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि पहले से हालत सुधरे हैं। संवेदनशील इलाकों में शाम तीन से पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई।