नीतीश कुमार ने कहा लालू यादव को परेशान किया जा रहा, बोली भाजपा ‘लालू जी को फ़साने का काम नीतीश जी करते है’
ईदुल अमीन
डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की याचिका पर नीतीश कुमार ने कहा है कि उनको जानबूझ कर तंग किया जा रहा है। ये मामला कथित चारा घोटाले से जुड़ा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘वो तो जानबूझकर तंग करता है। अब देखते नहीं हैं जो सेंटर में आजकल हैं वो तो सबको तंग ही कर रहे हैं। किसी को छोड़ रहे हैं? सब को तंग कर रहा है।’
VIDEO | "Those in Centre are deliberately harassing everyone," says Bihar CM @NitishKumar on CBI plea in Supreme Court against RJD chief Lalu Yadav's bail in connection with fodder scam case. pic.twitter.com/5V6Q2xmCm3
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2023
सीबीआई ने कथित चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ‘लालू जी को फँसाने का काम नीतीश जी करते हैं, कोई दूसरा नहीं किया आज तक। जितने भी मामले हुए हैं, उसमें कौन है?’
VIDEO | “Nitish Kumar was the person behind the cases against Lalu Prasad Yadav,” says BJP Bihar state chief Samrat Choudhary. pic.twitter.com/GEuNBKKGh7
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2023
उन्होंने कहा, ‘सीबीआई को किसने बुलाया, जेडीयू के नेताओं ने। कांग्रेस पार्टी ने उनकी सदस्यता ख़त्म कराई। ऑर्डिनेंस को फाड़ दिया। तब भी राहुल गांधी की चरण वंदना लालू जी कर रहे हैं। तो हम क्या कर सकते हैं?