राहुल गाँधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा पर बोली स्मृति इरानी ‘मोदी योगी राज में 7.5 लाख गरीबो को मुफ्त अनाज मिलता है, क्या आपको लगता है गरीब अपने हक का अनाज छोड़ देंगे’
तारिक़ खान
डेस्क: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी से राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव लड़े जाने का बयान देकर सियासी हलचल पैदा कर दिया है। अजय राय ने कहा था कि राहुल गांधी बिलकुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, अमेठी की जनता भी यही चाहती है। अब इस बयान पर अमेठी से सांसद स्मृति इरानी की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा है कि ‘मोदी योगी राज में 7.5 लाख गरीबो को मुफ्त अनाज मिलता है, क्या आपको लगता है गरीब अपने हक का अनाज छोड़ देंगे’।
VIDEO | "In a democracy, everyone has the right to contest from anywhere," says Union minister @smritiirani on UP Congress chief Ajay Rai's remark that people of Amethi want Rahul Gandhi to contest 2024 Lok Sabha election from there. pic.twitter.com/nxc1PAbD6k
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2023
स्मृति इरानी ने कहा कि ‘लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कोई कहीं से भी लड़े। लेकिन प्रश्न ये उठता है कि अमेठी में गांधी परिवार ने सदैव योगी और मोदी राज का विरोध किया है। मोदी-योगी राज में अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 7.5 लाख लोगों को मुफ्त अनाज मिलता है। क्या गांधी परिवार को लगता कि गरीब अपने अधिकार का अनाज छोड़ देगा सिर्फ इसलिए कि गांधी परिवार पनप सके?’
कांग्रेस को घेरते हुए स्मृति सवाल उठाया कि क्या गांधी परिवार को ये लगता है कि अमेठी के पांच लाख किसान अपना सालाना छह हज़ार रुपया छोड़ देगा। मात्र इसलिए कि गांधी परिवार का नाम चमक सके? स्मृति इरानी ने कहा कि ‘अमेठी में 90 हजार परिवारों को जीवन में पहली बार घर मिला। क्या ये लोग अपना घर छोड़ देंगे सिर्फ इसलिए कि गांधी परिवार का घर बस सके?’