कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में रैंगिग से परेशान छात्र ने ‘मैं गे नही हु’ चिल्लाते हुए किया आत्महत्या, पिता की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व छात्र सौरभ चौधरी के खिलाफ दर्ज किया आत्महत्या हेतु उकसाने का मामला

शफी उस्मानी

डेस्क: कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। समाचार मुताबिक मृतक स्वप्नदीप कुंडू बंगाली ऑनर्स में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। रिपोर्ट के मुताबिक आत्महत्या से पहले स्वप्नदीप बार-बार कह रहा था, ‘I’m not gay’, मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि स्वप्नदीप रैगिंग से तंग आ गया था। पिता ने शिकायत में यूनिवर्सिटी के ही पूर्व छात्र सौरव चौधरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है।

Troubled by ragging in Kolkata’s Jadavpur University, a student committed suicide by shouting ‘I am not gay’, on father’s complaint, police filed a case of abetment to suicide against former student Saurabh Chaudhary

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर मीडिया को बताया कि नदिया जिले के बागुला क्षेत्र के रहने वाले स्वप्नदीप ने 9 अगस्त को हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक, ‘स्वप्नदीप के पिता रामप्रसाद कुंडू ने अपनी शिकायत में उस हॉस्टल के कुछ सीनियर छात्र के नाम लेते हुए यह दावा किया था कि वे उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू की।’

हॉस्टल के बाकी छात्रों को जब इसकी जानकारी मिली तो फौरन स्वप्नदीप अस्पताल ले जाया गया। 10 अगस्त की सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर डॉक्टर्स ने स्वप्नदीप को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग की एक टीम ने 10 अगस्त को स्वप्नदीप के साथ हॉस्टल के रूम में रहने वाले लड़कों से पूछताछ की।  इसमें होमिसाइड सेक्शन, मॉनिटरिंग सेल, फोरेंसिक विभाग और स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल थे।

लंबी पूछताछ के बाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सौरव चौधरी को गिरफ्तार किया गया। सौरव ने कबूला कि उसने फर्स्ट ईयर के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की रैगिंग की थी। सौरव चौधरी 2022 में ही गणित में एमएससी कर चुका था। मुख्य छात्रावास में रहने वाला सौरव पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रोकोना टाउन का है। आरोप है कि सौरभ ने स्वप्नदीप कुंडू को शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित किया था।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *