विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से 14 न्यूज़ एंकरों के बहिष्कार के फ़ैसले पर बोली कांग्रेस- ‘ये एक असहयोग आंदोलन है…’
आदिल अहमद
डेस्क: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से 14 न्यूज़ एंकरों के बहिष्कार के फ़ैसले पर कांग्रेस पार्टी ने स्पष्टीकरण दिया है। कांग्रेस के पवन खेड़ा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने किसी को बैन नहीं किया है। हमने किसी का बहिष्कार नहीं किया है। हमने किसी को ब्लैकलिस्ट नहीं किया है।”
“ये एक असहयोग आंदोलन है। हम ऐसे किसी व्यक्ति का सहयोग नहीं करेंगे जो समाज में घृणा फैला रहा हो। हम उन्हें घृणा फैलाने से रोक नहीं रहे हैं। अगर वे घृणा फैलाते रहना चाहते हैं तो वे ऐसा करते रहें। उन्हें ऐसा करने की आज़ादी है। लेकिन हमें भी ये आज़ादी है कि हम उनके अपराध में भागीदार न बनें। वे हमारे दुश्मन नहीं हैं।”
“हम उनमें से किसी से भी घृणा नहीं करते हैं। उनकी अपनी मजबूरियां होंगी। कुछ भी स्थायी नहीं होता है। अगर कल उन्हें एहसास हुआ कि वे जो कर रहे थे वह भारत के लिए अच्छा नहीं है, समाज के लिए अच्छा नहीं है तो हम फिर से उनके शो में जाना शुरू कर देंगे।”