आस्ट्रेलिया स्थित ओपेरा हाउस के बाहर हजारो प्रो-फलिस्तीनी समर्थको ने किया प्रदर्शन, यहूदी समुदाय के विरोध में लगे कथित नारों के आरोपों की जाँच आस्ट्रेलिया पुलिस ने किया शुरू
आफताब फारुकी/ईदुल अमीन
डेस्क: हमास-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध के दरमियान दुनिया दो हिस्सों में तकसीम दिखाई दे रही है। इस दरमियान फलिस्तीन की आज़ादी हेतु आवाज़े भी उठने लगी है। वही कई देश इजराइल के साथ खड़े दिखाई दे रहे है। कई मुल्को से इजराइल विरोधी प्रदर्शन की भी बाते सामने आ रही है।
इसी क्रम में बीती रात आस्ट्रेलिया के ओपेरा हाउस के बाहर प्रो-फलिस्तीनी समर्थको का जमावड़ा हुआ और इजराइल के हवाई हमले की कार्यवाही पर विरोध प्रदर्शन हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई यहूदी एसोसिएशन द्वारा शेयर किए गए और स्काई न्यूज पर दिखाए गए असत्यापित फुटेज में ओपेरा हाउस के बाहर प्रो-फिलिस्तीनी समर्थको को आग जलाते और ‘यहूदियों को गैस दो’ के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहा है।
इस दरमियान आस्ट्रेलिया पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जाँच शुरू कर दिया है। जब के क्रम में पुलिस फिलहाल वीडियो की सत्यता जाँच रही है। वही दूसरी तरफ गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजापट्टी पर इजरायली जवाबी हवाई हमलों में कम से कम 687 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।