भारत के साथ टी20 मैच खेल रही टीम में ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा बदलाव


शफी उस्मानी
डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सिरीज़ चल रही है। इस सिरीज के पहले दो मैचों में भारत को जीत मिली है। मंगलवार को तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा, लेकिन इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में बदलाव करने का फ़ैसला लिया है।
JUST IN: Australia have made a host of changes to their squad for the final three T20I matches against India
Details
https://t.co/8gitTQvNL0
— ICC (@ICC) November 28, 2023
बीच सीरीज़ में ही ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और सीन एबॉट को ऑस्ट्रेलिया वापस भेजने का फ़ैसला किया है। नए स्क्वॉड में मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।