कई वर्षो बाद लगेगी बेनिया में पटाखा मार्किट, थाना प्रभारी चौक ने किया स्थल निरिक्षण, जांची परखी गई व्यवस्था
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के मशहूर बेनिया में कई वर्षो के बाद इस वर्ष दिवाली के मौके पर पटाखा मार्किट लगने की तैयारियां जोरो शोर पर है। इस मार्किट हेतु समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी है। सीऍफ़ओ द्वारा दो दिनों पहले ही स्थल निरिक्षण किया जा चूका है। वही कल मार्किट लगने की सम्भावना व्यक्त किया जा रहा है।
इस दम्रियाना अज बुद्धवार को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के चौक थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने स्थल निरिक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उनके साथ पियरी चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
इस वर्ष इस पटाखा मार्किट लगने का श्रेय युवा समाजसेवी और बनारस व्यापार मंडल के महामंत्री अज़हर ‘अज्जू’ को दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी अड्चनो का सामना करते हुवे उन सभी मुश्किलों को हल करते हुवे अज्जू के द्वारा इस पटाखा मार्किट की अनुमति प्रशासनिक स्तर से लिया गया है। कल बृहस्पतिवार से मार्किट लगने की पूरी सम्भावना बताया जा रहा है।