हमास प्रवक्ता अबू ओबैदा का दावा ‘इजराइल ने गाजा में अपनी ही सेना पर बमबारी की, 3 दिनों में हमारे लडाको ने 60 इसराइली सैन्य वाहनों को तबाह किया’
शाहीन बनारसी
डेस्क: हमास के अल क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता का कहना है कि समूह का मानना है कि इजरायली सेना ने गाजा में अपनी ही सेना पर गोलीबारी की है। ओबैदा ने कहा कि इसराइल ने खुद के सेना पर बमबारी केवल ‘यह सोचकर किया कि कुछ को हमने पकड़ लिया है।‘
बताते चले कि इससे पूर्व इजरायली सैनिकों ने पहले तथाकथित हैनिबल डायरेक्टिव के बारे में बात की थी, जो एक पूर्व विवादास्पद इजरायली सैन्य नीति थी, जिसका उद्देश्य किसी भी कीमत पर दुश्मन बलों द्वारा अपने सैनिकों को पकड़ने से रोकना था।
पहले से रिकॉर्ड किए गए एक संदेश में हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने यह भी कहा था कि इस युद्ध में इज़राइल का लक्ष्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करना और नागरिकों को मारना है। गजा पट्टी के कई इलाकों में इजरायली सेना के साथ झड़पें जारी हैं। क़सम ब्रिगेड के लड़ाकों ने पिछले तीन दिनों में 60 इज़रायली सैन्य वाहनों को नष्ट कर दिया, जिनमें 10 कार्मिक वाहक भी शामिल थे।
ओबैदा ने दावा किया है कि हमास लड़ाकों ने शनिवार को गाजा शहर के दक्षिण-पश्चिम में पैदल सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया। लड़ाकों ने एक सैन्य वाहक को भी निशाना बनाया और तीन इज़रायली सैनिकों को मार डाला। हमास के इस दावे पर अभी इसराइल की कोई प्रतिक्रिया नही आई है।