फुटबॉल वर्ल्ड कप क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारत की जीत, कुवैत को 1-0 से हराया


आफ़ताब फारुकी
डेस्क: भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 एएफसी क्वालिफायर के दूसरे राउंड के ग्रुप ए मैच में कुवैत को 1-0 से हरा दिया है। कुवैत में खेले जा रहे है फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर भारत के लिए एक मात्र विजयी गोल मनवीर सिंह ने 75वें मिनट में किया। भारत फीफा रैंकिंग में 102 वें स्थान पर है, जबकि कुवैत 136वें स्थान पर है।
.@manvir_singh07's lightning strike
lights up India's
#FIFAWorldCup Qualifiers campaign
Match Report
https://t.co/JLBx2q3B2U#KUWIND
#BackTheBlue
#BlueTigers
#IndianFootball
pic.twitter.com/P3Whim3TJm
— Indian Football Team (@IndianFootball) November 16, 2023
मैच में शुरू से ही संघर्ष दिखा। पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी थीं। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी थी। पहले हाफ के मैच में खेल पर भारत का दबदबा दिख रहा था। हालांकि भारतीय टीम के पास गोल करने के कई मौके आए थे लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सका।
कुवैत के पास भी फ्री किक से गोल हासिल करने का मौका था लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल सकी। 75वें मिनट में मनवीर सिंह गोल करने में कामयाब रहे। उन्होंने लल्लियानजुआला छांग्ते के शानदार पास को गोल में तब्दील करते हुए भारत को 1-0 से जीत दिलाई।