राजस्थान चुनाव: कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा ‘400 में सिलेंडर, एमएसपी पर गारंटी और करवायेगे जातिगत जनगणना’, बोले राहुल गाँधी ‘पीएम मोदी और उद्योगपति अडानी एक टीम’

तारिक खान

डेस्क: राजस्थान में सियासी समर अपने चरम पर है। जहा आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर भाजपा की सबसे कमज़ोर नब्ज़ जातिगत मतगणना और एमएसपी पर वायदों के साथ ही रसोई गैस 400 में देने का वायदा किया है। वही राजस्थान में अपनी एक सभा को संबोधित करते हुवे राहुल गाँधी ने अडानी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर निशाना साधते हुवे दोनों को ‘एक टीम’ बताया है।

क्या है कांग्रेस के घोषणा पत्र में

राजस्थान में 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है। आज मंगलवार कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने चिरंजीवी योजना के तहत बीमा राशि को 25 से बढ़ा कर पचास लाख करने का वादा किया है। चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी,एमएसपी पर फ़सल ख़रीद का क़ानून बनाने और किसानों को दो लाख रुपए ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा किया है।

इसके साथ ही महिला सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, जातिगत जनगणना कराने, शिक्षा कानून ला कर आरटीई के तहत आठवीं की जगह बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई उपलब्ध कराने और मनरेगा के तहत कामों के दिनों की संख्या को 150 करने का वादा किया है। इसके साथ ही उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों और बीपीएल परिवारों को सिलेंडर 400 रुपए में देने का वादा भी किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मौके पर कहा, ‘राजस्थान हमारा गढ़ रहा है, हम वही वादे करते हैं जो पूरे करें।’

बोले राहुल गाँधी ‘मोदी और उद्योगपति अडानी एक टीम’

राहुल गांधी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ‘मोदी और उद्योगपति अडानी एक टीम’ की तरह काम कर रहे है।’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘जब अडानी लोगों की जेब मारते हैं तो मोदी का काम होता है लोगों का ध्यान भटकाना। ये दोनों लोग एक टीम की तरह काम करते हैं। बीजेपी अपनी हर योजना से अरबपतियों की मदद करती है लेकिन हम मज़दूरों की मदद करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड में मजदूर खदान में फंसे हुए हैं, लेकिन 24 घंटे मीडिया सिर्फ क्रिकेट की बात कर रही है, थोड़ा वक्त हमारे मजदूरों को भी दीजिए। इसी तरह मीडिया में सिर्फ नरेंद्र मोदी जी नजर आते हैं, क्योंकि वे अडानी का काम करते हैं। मोदी जी जीएसटी का पैसा अडानी को भेजते हैं और अडानी मोदी जी का चेहरा मीडिया में दिखाते हैं।’]

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *