तेलंगाना विधानसभा चुनाव: 119 सीटों पर जारी है मतदान, पीएम मोदी, ओवैसी और बीआरएस एमएलसी के0 कविता ने वोटर्स से किया ये अपील, 20.64 प्रतिशत हुआ मतदान
तारिक़ खान
डेस्क: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग की जा रही है। तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 सीटों के लिए 2,290 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राज्य के 3.26 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्यभर में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
I call upon my sisters and brothers of Telangana to vote in record numbers and strengthen the festival of democracy. I particularly urge young and first time voters to exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
तेलंगाना में एक चरण में मतदान हो रहा और सभी 119 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में वोटिंग शुरू होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “ मैं तेलंगाना के अपने बहनों और भाईयों से रिकॉर्ड मतदान की अपील करता हूं। साथ ही मेरी फर्स्ट टाइम वोटर्स से भी अपील है कि वह भी अपने मताधिकारों का बढ़-चढ़ कर इस्तेमाल करे।”
#WATCH | On polling day for Telangana Assembly elections, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "I urge the people of Telangana to exercise their vote to create more confidence in the Constitution, to strengthen the democracy and to ensure that development and communal harmony in… pic.twitter.com/CLTCllJ4r5
— ANI (@ANI) November 30, 2023
तेलंगाना में भारी मात्रा में कीमती सामान की जब्ती पर एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, पैसा नजदीकी राज्यों से आ रहा है, जिसे जब्त कर लिया गया है। यह हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है। ओवैसी ने लोगों से वोट डालने की अपील की ताकि संविधान में लोगों के विश्वास को मजबूत किया जा सके। साथ ही लोकतंत्र मजबूत हो और सांप्रदायिक सद्भाव के साथ विकास हो। राज्य के शहरी इलाकों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ रहा है।
बीआरएस एमएलसी के0 कविता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से वोटिंग की अपील करती हूं, आज छुट्टी नहीं है, कृपया आप सब लोग वोट डालें क्योंकि आपको एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करेगा।” वही सुबह 11 बजे तक 20.64 प्रतिशत मतदान हुए।