शर्मनाक घटना का गवाह बना इस बार मेरठ, छात्र को बंधक बना कर बेरहमी से पीटा, चेहरे पर किया पेशाब, बनाया वीडियो, वायरल हुआ वीडियो तो पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, मुख्य आरोपी आशीष गिरफ्तार
अनुराग पाण्डेय (इनपुट: सिद्धार्थ शर्मा)
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से इन्सानियत को शर्मसार कर देने और पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान लगाने वाली एक घटना का आज सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। घटना दीपावली के रात की बताया जा रहा है, जिसमे एक किशोर का ज़बरदस्ती अपहरण कर उसको घंटो बंधक बना कर बेरहमी से पीटा गया। यही नही दबंगो ने उस किशोर के चेहरे पर पेशाब भी किया।
दूसरी तरफ घटना के बाद पुलिस ने मारपीट, धमकी आदि की हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया है। अब जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तब पुलिस ने एक आरोपी आशीष मलिक को गिरफ्तार किया है, बाकी अन्य फरार बताये जा रहे है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पहले छात्र को किडनैप किया, फिर बेरहमी से मारपीट की और उसके बाद चेहरे पर पेशाब भी किया। पूरी घटना का वीडियो बनाया, जिसके सामने आने के बाद पुलिस ने ऍफ़आईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी आशीष मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, पीड़ित छात्र के पिता ने ऍफ़आईआर दर्ज करने में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
Father of the victim claims his son has slipped into depression following the incident. He also alleged police filed FIR under weaker sections. pic.twitter.com/uAVD8yaZ36
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 26, 2023
उन्होंने बताया कि घटना दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर की शाम की है। छात्र अपनी मौसी के घर मिठाई देने के लिए निकला था। पीड़ित छात्र के मुताबिक, रास्ते में उसे अवि शर्मा, आशीष मलिक, मोहित ठाकुर और राजन मिले। उनके साथ 3 अज्ञात लड़के भी थे। सभी ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया और गाड़ी में डालकर सेक्टर-11 की ओर ले गए। पीड़ित छात्र के मुताबिक, बदमाशों ने उसके हाथ बांध दिए थे और हॉकी स्टिक और डंडे से कई घंटों तक रूक-रूककर पिटाई करते रहे।
Warning: Disturbing video, abuse
In a shocking incident in UP's Meerut, a man could be seen urinating on the face of a youth held captive by goons at a secluded spot under Medical PS area. The victim could be heard pleading but to no avail. Incident took place on November 13. pic.twitter.com/MlTSEnVzBS
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 26, 2023
पीड़ित के पिता ने बताया कि बदमाशों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पीड़ित रहम की भीख मांगता दिख रहा, लेकिन बदमाशों ने उसकी एक नहीं सुनी और पिटाई करते रहे। इसके बाद आशीष मलिक नाम के बदमाश ने पीड़ित छात्र के चेहरे पर पेशाब किया। इसका भी वीडियो बनाया गया। पीड़ित छात्र इस दौरान वीडियो न बनाने की मिन्नतें करता रहा।
वही इस समबन्ध में पुलिस के मुताबिक़ ये घटना 13 नवंबर की है। मेरठ पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया है कि मेडिकल थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को एक युवक के साथ मारपीट की गई और इस दौरान उस पर पेशाब भी किया गया। जबकि जो एफ़आईआर इस घटना के संबंध में दर्ज की गई है उसमें पेशाब किए जाने का ज़िक्र नहीं है। पुलिस ने एफ़आईआर आईपीसी की धारा 147, 323, 504 और 506 तहत दर्ज की है।
इस सम्बन्ध में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने अपने बयान में युवक पर पेशाब किए जाने की पुष्टि की है। मीडिया से बात करते हुए पीयूष कुमार सिंह ने कहा, ‘ये घटना 13 नवंबर की है। शुरुआत में युवक ने अपने ऊपर पेशाब किए जाने के बारे में नहीं बताया था, इसलिए जो पहली तहरीर दी गई थी, उसके आधार पर एफ़आईआर दर्ज की गई थी, बाद में वीडियो सामने आया है और अब धारा 294 और 295 ए को भी जोड़ दिया गया है।’ जबकि दुसरे तरफ पीड़ित के पिता ने आरोप लगाते हुवे कहा है कि पुलिस ने हमारी एफ़आईआर दर्ज करने में लापरवाही की है, सख़्त धाराएं नहीं लगाई गई हैं। पहले एफ़आईआर ही दर्ज नहीं की जा रही थी। आरोपियों का सम्बन्ध एक राजनितिक पार्टी से होने का भी आरोप उन्होंने लगाया है।
बताते चले कि इससे पहले मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने का वीडियो वायरल हुए था। जिसके बाद प्रशासन ने अभियुक्त को गिरफ़्तार किया था और अभियुक्त के घर को भी तोड़ दिया गया था। मध्य प्रदेश में पेशाब किए जाने की घटना पर राजनीति भी हुई थी और मध्य प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठे थे। वही इस घटना के बाद भी मेरठ पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है।