उत्तराखंड में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए प्लाज्मा मशीन से काम शुरू, सीएम धामी ने दिया ये जानकारी
फारुख हुसैन
डेस्क: उत्तराखंड में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए प्लाज्मा मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ”हैदराबाद से लाई गई प्लाज्मा मशीन ने रविवार सुबह से काम करना शुरू कर दिया है।”
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "The plasma machine that has been brought from Hyderabad has started working since morning. Cutting is going on rapidly. 14 metres more remain (to be cut). The auger machine has to be cut and brought… pic.twitter.com/vFb0lz20h7
— ANI (@ANI) November 26, 2023
कहा “इससे ड्रिलिंग से कटाई का काम शुरू हो गया है। अभी भी 14 मीटर की कटाई बाकी है। फंसी हुई ऑगर मशीन को काट कर बाहर लाने की जरूरत है।” उन्होंने कहा,”ऐसा लगता है कि प्लाज्मा मशीन की मदद से ये काम जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद मैनुअल ड्रिलिंग शुरू होगी।”
बताते चले उत्तरकाशी के सिलक्यारा में बन रही इस सुरंग का हिस्सा 12 नवंबर को दिवाली वाले दिन ढह गया था। अंदर काम कर रहे 41 मज़दूर फंस गए थे, जिनके एक ओर पहाड़ है, जिस तरफ़ खुदाई चल रही थी और दूसरी ओर वापसी का रास्ता मलबा गिरने के कारण बंद हो चुका है।
फिलहाल राहत की बात यह है कि ये सभी सुरक्षित हैं और एक पाइप के माध्यम से इन तक ऑक्सीजन, दवाएं और खाने-पीने की चीज़ें पहुंचाई जा रही हैं।