तमिलनाडु: ईडी के दफ़्तर में तलाशी जारी, रिश्वतखोरी के आरोप में अधिकारी की हुई थी गिरफ़्तारी
आदिल अहमद
डेस्क: तमिलनाडु के विजिलेंस और एंटी करप्शन निदेशालय की ओर से ई़डी के मदुरै सब-डिवीज़नल ऑफ़िस में तलाशी जारी है। ये तलाशी ईडी के एक अधिकारी की गिरफ़्तारी के सिलसिले में हो रही है। तमिलनाडु में रिश्वत लेने और स्वीकार करने के आरोप में ईडी ने शुक्रवार को एक अधिकारी को गिरफ़्तार किया था। इस अधिकारी का नाम अंकित तिवारी बताया जा रहा है। इन्हें शुक्रवार को डिंडीगुल-मदुरै हाईवे से गिरफ़्तार किया गया।
#WATCH | Tamil Nadu Directorate of Vigilance and Anti-Corruption (DVAC) continue searches at the ED sub-zonal office in Madurai in connection with the case involving ED officer Ankit Tiwari. pic.twitter.com/7W4odOoNgo
— ANI (@ANI) December 2, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, तमिलनाडु पुलिस ने इस अधिकारी को बीस लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है। अंकित तिवारी इससे पहले गुजरात और मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय में काम कर चुके हैं। रिपोर्टों के मुताबिक़, उन्हें डिंडीगुल में एक व्यक्ति से बीस लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया गया। अंकित तिवारी के बारे में इस व्यक्ति ने तमिलनाडु पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय से संपर्क किया था।
इसके बाद जाल बिछाकर तिवारी को गिरफ़्तार कर लिया गया। रिश्वत के पैसे लेने के कुछ देर बाद ही, सुबह 9 बजे तिवारी को उनकी गाड़ी से गिरफ़्तार कर लिया गया। बताते चले ये दक्षिण भारत में हाल के महीनों में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के किसी अधिकारी की गिरफ़्तारी का पहला मामला है। इससे पहले राजस्थान और दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं।