बिलकिस बानो से दरिंदगी मामले में सजायाफ्ता 11 दोषियों ने किया गोधरा जेल में देर रात सरेंडर
यश कुमार
डेस्क: गुजरात दंगों के दौरान बिलकीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के कई सदस्यों की हत्या के दोषियों ने रविवार (21 जनवरी) रात गोधरा जेल में सरेंडर कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बीते 8 जनवरी को इन 11 दोषियों की समय-पूर्व रिहाई को खारिज कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई को खारिज करते हुवे कहा था कि गुजरात सरकार के पास उन्हें समय से पहले रिहा करने की शक्ति नहीं है। उनकी रिहाई का आदेश रद्द करते हुए अदालत ने दोषियों को दो हफ्ते के अंदर वापस जेल में सरेंडर करने को कहा था। इन लोगों ने कोर्ट से आत्मसमर्पण के लिए और समय देने की गुहार भी लगाई थी।
लेकिन बीते 19 जनवरी को अदालत ने उनकी इस मांग को अस्वीकार कर दिया था। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ये दोषी रविवार आधी रात से कुछ समय पहले दो अलग-अलग वाहनों में दाहोद जिले के सिंगवाड़ से पंचमहल जिले के गोधरा उप-जेल पहुंचे थे।