राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर हमले का कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप, वीडियो जारी कर राहुल ने कहा ‘जब वो बस से उतरे तो बीजेपी वर्कर भाग गए’
अनुराग पाण्डेय
डेस्क: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इस समय असम में है। शुक्रवार को भी यात्रा में शामिल वाहनों को निशाना बनाने का कांग्रेस ने आरोप लगाया था और शिकायत दर्ज कराई थी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘जब वो बस से उतरे तो बीजेपी वर्कर भाग गए।’
#WATCH | Nagaon, Assam: Congress MP Rahul Gandhi says, " 20-25 BJP workers carrying sticks came in front of our bus, and when I came out from the bus, they ran away…they think that Congress is scared of BJP and RSS, they're dreaming. They can tear as many posters and placards… pic.twitter.com/BDpB6WHs1X
— ANI (@ANI) January 21, 2024
राहुल गांधी ने रविवार को एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारी बस के सामने लाठियों से लैस 20-25 बीजेपी कार्यकर्ता आ गए और जब मैं बस से बाहर आया तो वो भाग गए….। वो सोचते हैं कि कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस से डरती है, वे सपने देख रहे हैं।’
सबके लिए खुली है मोहब्बत की दुकान,
जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान।🇮🇳 pic.twitter.com/Bqae0HCB8f— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2024
उन्होंने कहा, ‘वो जितना चाहें पोस्टर और बैनर फाड़ें, हमें कोरी फ़र्क नहीं पड़ता। हम किसी से नहीं डरते। हमें तो पीएम नरेंद्र मोदी या असम के मुख्यमंत्री का कोई डर है।’ कांग्रेस का आरोप है कि ‘असम में यात्रा के वाहनों को निशाना बनाया गया और पोस्टर, स्टिकर फाड़ दिए गए और इनके पीछे बीजेपी के लोग हैं।’ रविवार को जयराम रमेश कई कांग्रेसी नेताओं ने ‘यात्रा के वाहनों’ पर हमले के आरोप लगाए।