सुप्रीम कोर्ट के हुक्म पर ज्ञानवापी मस्जिद के हौज़ की हुई सफाई, बोले एसएम यासीन ‘अल्लाह का शुक्र है, हमारी बेजुबान मछलियो की जान बच जाएगी अब’
तारिक़ आज़मी
वाराणसी: सुप्रीम कोर्ट के हुक्म पर ज्ञानवापी मस्जिद के हौज़ कि आज सफाई हुई। ज्ञानवापी मस्जिद के सील वज़ूख़ाने की सफ़ाई ज़िलाधिकारी एस राजलिंगम की देखरेख में शनिवार की सुबह नौ बजे शुरू हुई थी और अब ज्ञानवापी परिसर में वजूस्थल पर बने टैंक की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सफ़ाई के दौरान वज़ूख़ाने से मरी हुई मछलियों को बाहर निकाला गया। वहीं ज़िंदा मछलियों को अंजुमन इंतेज़ामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन को सौंप दिया गया।
बताते चले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नगर पालिका मत्स्य विभाग समेत 26 सदस्यीय टीम ने सफाई का काम पूरा किया। सबसे पहले पंप लगाकर वज़ूखाने का पूरा पानी निकाला गया और फिर उसकी काई और गंदगी साफ़ कर उसमें चूने का छिड़काव किया गया। सफ़ाई कार्य के दौरान सील वज़ूखाने में शिवलिंग जैसी आकृति (हिंदू पक्ष के दावे के अनुसार) को कोई नुकसान न पहुंचे और किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया।
सील वज़ूखाने की सफ़ाई के दौरान मां शृंगार गौरी केस के वादी पक्ष और मसाजिद कमेटी के दो-दो प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। वही काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के बाहर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के मद्देनज़र स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया। मौके पर वाराणसी के डीएम मौजूद रहे। इस दौरान CRPF और पुलिस की तगड़ी सुरक्षा रही।
ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने हमसे बात करते हुए कहा कि ‘अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है कि हमारी कुछ बेजुबांन मछलियां बच गई है। अल्लाह का एहसान है।’