चाक़ू से गोदा और फिर गाडी से बाँध कर घसीटा, पुलिस ने मेहँदी हसन की हत्या के आरोपी नितिन और अनुज को मुठभेड़ में गिरफ्तार
प्रमोद कुमार
डेस्क: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना 49 में चाकू से हमले के बाद एक युवक को बाइक से घसीटने का मामला सामने आया है। ये घटना थाना सेक्टर 49 के बरौला गांव की है। जिस युवक को बाइक से बांधकर घसीटे जाने के सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उस मृतक का नाम मेहँदी हसन है और पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद इस मामले में आरोपी अनुज और नितिन को गिरफ्तार किया है।
हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। एक बयान में पुलिस ने कहा है कि ‘हमलावर घायल युवक को पुलिस चौकी लेकर आए थे।’ नोएडा पुलिस के मुताबिक़ इस घटना में मेहदी हसन नाम के युवक की मौत हुई है जबकि अनुज और नितिन नाम के दो युवकों को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक़, गिरफ़्तार अभियुक्तों से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू की बरामदगी के दौरान पुलिस के साथ एनकाउंटर भी हुआ। इस एनकाउंटर में दोनों युवकों को पैर में गोली लगी हैं।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा के मुताबिक़, ‘रविवार सुबह तड़के लगभग पांच बजे, अनुज और नितिन नाम के दो अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पुलिस आला क़त्ल की बरामदगी के लिए दोनों अभियुक्तों को ले जा रही थी। इस दौरान दोनों बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ, जिसमें दोनों घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस व युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में लगी गोली, घायल व गिरफ्तार, निशादेही से आला कत्ल बरामद।
उक्त संबंध में एडीसीपी नोएडा द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/UqEl2stiIA pic.twitter.com/8JkJ8CwkxI— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 21, 2024
पुलिस के मुताबिक़, शनिवार को बरौला गांव के रहने वाले अनुज और नितिन ने मेहदी हसन नाम के युवक को चाकू मारा था। इस हमले में मेहदी हसन की मौत हो गई है। एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने इस घटना के बाद जारी एक बयान में कहा था, ‘सेक्टर 49 की बरौला चौकी पर दो लड़के एक लड़के को घायल अवस्था में लेकर आए थे। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अनुज ने बताया था कि 2018 में मेहदी हसन ने उसके पिता को चाकू मार दिया था जिसका मुक़दमा चल रहा है। मेहदी हसन उससे टोकाटाकी करता था जिससे तंग आकर उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसे चाकू मार दिया। दोनों अभियुक्तों नितिन और अनुज को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।’