झारखण्ड के सीएम चंपाई सोरेन ने जातिगत सर्वे को हरी झंडी देते हुवे कहा ‘जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी भागीदारी’
मिस्बाह बनारसी
डेस्क: झारखंड के नए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राज्य में जाति आधारित सर्वे के लिए हरी झंडी दे दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पर्सनल डिपार्टमेंट से इस बारे में एक प्रस्ताव बनाने को कहा है और इसे कैबिनेट बैठक में मंज़ूरी के लिए रखा जाएगा।
सीएम चम्पाई सोरेन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी। झारखंड तैयार है।” पीटीआई ने सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी विनय कुमार चौबे के हवाले से कहा, ‘झारखंड में सर्वे के लिए पर्सनल डिपार्टमेंट एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र (एसओपी) तैयार करेगा। मंज़ूरी के लिए उसे कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा।’
जिसकी जितनी संख्या भारी,
उसकी उतनी हिस्सेदारी।झारखंड है तैयार !! pic.twitter.com/FPnZui6W62
— Champai Soren (@ChampaiSoren) February 18, 2024
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार की तर्ज पर राज्य में जाति आधारित सर्वे कराया जाएगा। बिहार में पिछले साल 7 जनवरी से 2 अक्टूबर तक सर्वे के आंकड़े इकट्ठा किए गए थे। उधर, चंपाई सोरेन रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने दिल्ली पहुंचे। साथ ही झारखंड के कांग्रेस विधायक भी दिल्ली हाईकमान से मिलने पहुंचे हैं और कहा जा रहा है कि गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी को लेकर उनकी शिकायतें हैं। लेकिन झारखंड के कांग्रेस इंचार्ज ग़ुलाम अहमद मीर ने कहा, ‘यह एक औपचारिक मुलाक़ात थी। अपने क्षेत्रों और पार्टी को लेकर विधायकों के कुछ मुद्दे थे। सरकार से कोई नाराजगी नहीं है।’