संजय सिंह को ज़मानत मिलने पर बोले अखिलेश यादव ‘अरविन्द केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जल्द ही मिलेगा न्याय’
शफी उस्मानी
डेस्क: सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने पर मीडिया से बात की है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि जैसे सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को राहत मिली है, वैसे ही अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन जी को भी न्याय मिलेगा।’
वो बोले, ‘बीजेपी जो कदम उठा रही है कि चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजना। इससे बीजेपी की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है। अब उन्हें ही समझ नहीं आ रहा कि जेल में रखें या बाहर लाएं। अगर संस्थाएं बीजेपी चलाएगी, तो लोकतंत्र कैसे मज़बूत होगा।’
#WATCH | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "Just like Sanjay Singh got justice from the Supreme Court we are hopeful that Arvind Kejriwal will also get justice. Hemant Soren will also get justice. The step that the BJP is taking is sending elected Chief Ministers to… pic.twitter.com/2rxtt0XSai
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 2, 2024
अखिलेश यादव बोले, ‘बीजेपी घबराई हुई है, वो हारने जा रही है। ऐसा दल जो ये नारा दे रहा हो कि 400 पार, वो किस बात से घबराई हुई है। उन्हें किस बात का डर है कि संस्थाओं के माध्यम से विपक्ष के नेताओं को फँसाया जा रहा है।’ दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं। फिलहाल सिर्फ़ संजय सिंह को इस मामले में ज़मानत मिली है।