बोले कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ’1962 के बाद पहले सरकार जो तीसरी बार वापस आई’, जयराम रमेश ने दिया जवाब कहा ‘यह उनके खिलाफ प्रचंड जनादेश है, मगर वह स्वीकार नहीं कर रहे है’
तारिक़ खान
डेस्क: लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी अकेले दम पर बहमुत के आंकड़े से दूर रही और उसे 240 सीटें मिलीं। लेकिन सहयोगी दलों के सहारे वह बहुमत पा चुकी है। चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ये कहा था कि 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है।
1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है।
राज्यों में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए, वहां पर NDA को भव्य विजय मिली है, चाहे वो अरुणाचल प्रदेश हो, आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो या फिर सिक्किम।
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा वीडियो… pic.twitter.com/tdLHqOyAEx
— BJP (@BJP4India) June 4, 2024
अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री अपना सिकुड़ा हुआ सीना ठोक कर बोल रहे हैं कि 1962 के बाद से कोई सरकार लगातार तीन बार नहीं चुनी गई।’
जयराम रमेश ने कहा ‘जिस इतिहास को मास्टर डिस्टॉर्टियन भी दोबारा नहीं लिख सकते, वह यह है कि नेहरू 1952 में 364, 1957 में 371 और 1962 में 361 सीटों के साथ प्रधानमंत्री चुने गए थे। नरेंद्र मोदी को 2024 में 241 सीटें मिली हैं। यह उनके ख़िलाफ़ एक प्रचंड जनादेश है। लेकिन वह इसका सम्मान नहीं करना चाहते।’