असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के मुस्लिम आबादी वाले बयान पर बोले ओवैसी ‘वह दुनिया के 5 सबसे झूठे लोगो में से एक है’
आदिल अहमद
डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को दिए गए अपने एक बयान में कहा था कि ‘डेमोग्राफ़ी का बदलना मेरे लिए एक बड़ा मुद्दा है। असम में आज मुस्लिमों की आबादी 40 फ़ीसदी तक पहुंच गई है।’ उनके इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री को ‘दुनिया के पांच सबसे झूठे लोगों में से एक’ बताया है।
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि- ‘1951 में असम में मुस्लिमों की आबादी केवल 12 फ़ीसदी ही थी। हम कई सारे ज़िलों को खो चुके हैं।’ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘असम के मुख्यमंत्री झूठे हैं। वे असम के मुसलमानों से नफरत करते हैं। वह अगर असम में हैं तो बंगाली मुसलमानों से भेदभाव करते हैं। असम के बाहर जाते हैं तो सभी मुसलमानों के साथ भेदभाव करते हैं।’
ओवैसी ने कहा कि ‘1951 में मुसलमानों की आबादी 24.68 प्रतिशत थी, 2001 में 30.92 प्रतिशत थी और 2011 की जनगणना के मुताब़िक 34.22 प्रतिशत थी।’ ओवैसी ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा के झूठ के कारण ही पूरा प्रशासन और सभी अधिकारी मुसलमानों से नफरत कर रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री ने कहा था कि, ‘मेरे लिए ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है। मेरे लिए ये जीने और मरने का मुद्दा है।’