ओलम्पिक विलेज में खिलाडियों ने किया कम खाना मिलने की शिकायत, मचा हडकंप
आदिल अहमद
डेस्क: फ़्रेंच न्यूज़ पेपर ‘एल इक्विप’ के अनुसार, कुछ खिलाड़ियों ने ओलंपिक विलेज में खान-पान से जुड़ी शिकायतें की हैं। ‘एल इक्विप’के मुताबिक़, ‘ओलंपिक प्रतियोगियों ने कहा कि भोजन की जो मात्रा है ख़ास तौर पर बुधवार को परोसे गए अंडे और ग्रिल्ड मीट, वे काफ़ी नहीं थे।’
पेरिस ओलंपिक विलेज के आधिकारिक कैटरिंग पार्टनर, सोडेक्सो लाइव ने पुष्टि की है कि कुछ उत्पादों की डिमांड ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मात्रा को बढ़ाया जाएगा। ओलंपिक विलेज में, ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक आयोजन के दौरान लगभग 1.3 करोड़ थालियां परोसी जाएंगी। इनमें रोज़ाना परोसी जाने वाली थालियों की संख्या 40 हज़ार है।
ओलंपिक में खान-पान की आपूर्ति करने वाले कैरेफोर समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘शुरुआत में ही खाने-पीने के सामान की मात्रा बढ़ाने का निर्देश दिया गया था। हम इस मात्रा को पूरा करने में सक्षम हैं। दुनियाभर से आए 15,000 एथलीट्स की खाने की व्यवस्था करना बहुत बड़ा काम है।