कासगंज मे महिला अधिवक्ता की हत्या के खिलाफ वाराणसी के अधिवक्ताओं ने जताया विरोध, डीएम को सौपा पत्रक
निलोफर बानो
वाराणसी: कासगंज मे महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या का वाराणसी के अधिवक्ताओ ने जमकर कचहरी मे विरोध किया। बार कौंसिल के शिव किशोर गौड़ जी के आदेशानुसार व निदेशानुसार सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह सेंट्रल बार के महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय व वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के नेतृत्व मे डीएम पोटीको मे एसीजीएम सेकंड के हाथो में मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक दिया गया।
यह पत्रक महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम हत्या के सम्बन्ध मे था। जिला कासगंज मे महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की दिन दहाड़े कचहरी परिसर से अपहरण कर नृशन्स और ह्रदय विदारक हत्या कर दी गयी थी। पत्रक मे मोहिनी तोमर के मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गयी हैं और मुल्ज़िमान को कठोर कानूनी कार्यवाही करने और मृतक परिवार की सुरक्षा की मांग की गयी हैं।
पत्रक देने वालों मे मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम प्रकाश गौतम, सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी, रेवेन्यू बार के महामंत्री जितेंद्र तिवारी, व ओम शंकर, अनूप सिंह, आशीष सिंह, मिथलेश मिश्रा, विशाल यादव, रविकांत सिंह, भईया जी, प्रभात सिंह सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।