सुल्तानपुर एनकाउंटर पर हमलावर सपा पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘किसी माफिया शागिर्द को.., किसी डकैत को.., पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तब ये चिल्लाने लगते है’
ईदुल अमीन
डेस्क: सुल्तानपुर में डकैती की घटना के बाद हुए एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकरनगर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा, “किसी एक माफिया शागिर्द को.., किसी डकैत को… पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो इनकी दुखती हुई नस पर जैसे पुलिस ने उंगली रख दी हो… तब ये चिल्लाने लगते हैं।”
उन्होंने कहा है, ‘जो डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।। वह डकैत जैसे हथियारों का प्रदर्शन करते हुए डकैती डाल रहा है, वहां बैठे ग्राहकों को अगर खड़ा करके गोली मार देता तो क्या उनकी जान को ये समाजवादी पार्टी वापस कर पाती क्या। अगर डकैत हत्या करके भाग जाता और पुलिस को सुराग नहीं मिलता तो यही लोग बोलते देखिए साहब अराजकता है। आपसी मुठभेड़ में डकैत मारा जा रहा है तो समाजवादी पार्टी को बुरा लग रहा है। कह रहे हैं साहब यह नहीं होना चाहिए था।’
इससे पहले सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे। उन्होंने सत्ता पक्ष पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। अखिलेश यादव ने कहा था, ‘लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गई और ‘जात’ देखकर जान ली गई।’ उन्होंने कहा था, ‘नक़ली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। समाधान नक़ली एनकाउंटर नहीं, असली क़ानून-व्यवस्था है। भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है।‘