पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित एक सरकारी अस्पताल के लैब टेक्नीशियन पर नाबालिग से सीटी स्कैन के दौरान छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
माही अंसारी
डेस्क: पश्चिम बंगाल के हावड़ा के एक सरकारी अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया गया है। लैब टेक्नीशियन पर एक नाबालिग़ के साथ ‘सीटी स्कैन’ के दौरान छेड़छाड़ करने और ‘बलात्कार की कोशिश’ करने का आरोप है। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि नाबालिग़ रोते हुए सीटी स्कैन लैब से बहार निकली, तो अभियुक्त ने उसे और परिवार वालों को धमकाते हुए पुलिस के पास न जाने की चेतावनी दी। इस घटना के सामने आने के बाद रविवार सुबह से ही अस्पताल में कई राजनीतिक दल के लोगों ने हंगामा किया और अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की।
#WATCH | West Bengal: On the alleged attempt of rape of a minor girl, Narayan Chattopadhyay, Superintendent of Howrah Government Hospital says "An FIR has been registered at Howrah Police Station and the accused has been arrested. We have asked for an explanation from the private… pic.twitter.com/BRRPdFYSRT
— ANI (@ANI) September 1, 2024
इस बीच पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। अस्पताल के अधीक्षक नारायण चट्टोपाध्याय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अस्पताल ने सीटी स्कैन मशीन चलाने का काम किसी निजी कंपनी को ठेके पर दिया गया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में एक अन्य नाबालिग़ के साथ हुए यौन उत्पीड़न का विरोध कर रही भीड़ ने अभियुक्त के घर के सामने हंगामा किया था।
पुलिस का कहना है कि भीड़ ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक स्थानीय नेता के घर पर भी हमला किया। इन नेता पर यह आरोप था कि वह मामले को रफ़ा-दफ़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी दाग़े गए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। पुलिस का दावा है कि हालात अब सामान्य हो रहे हैं। लेकिन स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि इलाक़े में तनाव की स्थिति बनी हुई है।