इस्तीफे पर सिद्धरमैया ने फिर कहा ‘जब मैंने कुछ गलत नही किया तो इस्तीफा क्यों दू ?’
आदिल अहमद
डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मूडा केस में इस्तीफ़ा देने से साफ़ इंकार किया है। मूडा (मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी) मामले में बीजेपी सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफ़े की मांग कर रही है। बुधवार को एमपीएमएलए कोर्ट ने मैसूर लोकायुक्त पुलिस को मूडा से जुड़े कथित ज़मीन घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ जांच शुरू करने की अनुमति को मंज़ूरी दी थी।
कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं क्यों इस्तीफा दूं? अगर मैंने कुछ ग़लत किया होगा तभी इस्तीफ़ा दूंगा ना?’ इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे का भी बयान आया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘क़ानून अपना काम करेगा। मूडा एक स्वायत्त संस्था है। सरकार का उसपर टिप्पणी करना या प्रतिक्रिया देना ज़रूरी नहीं है।’
उन्होंने कहा कि ‘वो (बीजेपी) सिर्फ सिद्धारमैया को और उनके ज़रिये कांग्रेस पार्टी को बदनाम करना चाहते हैं। अगर सिद्धारमैया ने व्यक्तिगत तौर पर कोई अपराध किया है तो वो ज़िम्मेदार हैं। लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। उनके इस्तीफ़े का सवाल ही नहीं उठता।’