झारखण्ड एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के दरमियान 11 अभ्यर्थियों की मौत पर झारखण्ड पुलिस ने कहा ‘हम मामले की जांच करेगे और कार्यवाही होगी’

फारुख हुसैन

डेस्क: झारखंड में एक्साइज़ कॉन्स्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा के फ़िटनेस टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की मौत का मामला सामने आया है। पीटीआई के मुताबिक़, इस मामले में झारखंड पुलिस का कहना है कि अलग-अलग केंद्रों पर कुल 11 अभ्यर्थियों की मौत हुई है। ये भर्तियां एक्साइज़ कॉन्स्टेबल के पद के लिए हो रही थीं।

झारखंड पुलिस आईजी (ऑपरेशनल) अमोल वेनुकांत होमकर ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कुल 11 अभ्यर्थियों की मौत हुई है। इसके पीछे के कारणों की जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी।’ इससे एक दिन पहले रविवार को उन्होंने कहा था, \दुर्भाग्यवश कुछ केंद्रों में अभ्यर्थियों की मौत हो गई है। मृत्यु का कारण जानने की कोशिश हो रही है। ज़रूरी कार्रवाई भी की जा रही है। सभी केंद्रों में उनकी सुविधा के लिए व्यवस्था की गई है। प्रत्येक केंद्र पर एक मेडिकल टीम, पर्याप्त मात्रा में दवाएं, एंबुलेंस, पीने के पानी और ओआरएस की व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों में मेडिकल बेड भी हैं। शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।’

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने एएनआई से कहा, ‘ये हेमंत सोरेन सरकार की राज्य प्रायोजित हत्याएं हैं। उन्होंने झारखंड के युवाओं के रोज़गार के लिए कुछ नहीं किया। अब जब चुनाव आ रहे हैं तो उन्होंने ये भर्ती अभियान शुरू किया।’ पूनावाला ने कहा, ‘युवाओं को पूरी रात इंतज़ार करवाया गया और अगले दिन उन्हें अधिक तापमान में कई किलोमीटर तक दौड़ने को कहा गया। उनके लिए पानी, एंबुलेंस और स्वास्थ्य से जुड़ा कोई इंतज़ाम नहीं था। लापरवाही हुई है और इसी वजह से 11 अभ्यर्थियों ने अपनी जान गंवाई।’

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने पीटीआई से कहा, ‘ये हत्याएं सिस्टम ने की हैं। हम इसे मौत नहीं मानते। सरकार नौकरी देने की बात करती है लेकिन मौत मिल रही है। हमारी सूचना के अनुसार 2-3 दर्जन लोगों की मौत हुई है लेकिन सरकारी आंकड़े एक दर्जन की बात कर रहे हैं। 200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं, क़रीब 100 आईसीयू में हैं। सरकार ने कोई इंतज़ाम नहीं किया। अभ्यर्थियों को रात में 10 बजे तक लाइन में लगना पड़ता है। इनकी दौड़ने की बारी सुबह 10 बजे आती है। इस उमस भरी गर्मी में लगातार मौतें हो रही हैं। वहां डॉक्टर, फर्स्ट एड और एंबुलेंस तक की सुविधा नहीं थी। 500 लोगों को नौकरी देने के नाम पर 600 लोगों की जान खतरे में डाली गई है।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *