राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में संघ को लेकर दिए बयान पर बोले पवन खेडा ‘राहुल गाँधी ने वही कहा जो मोहन भगवत कहते है’
तारिक खान
डेस्क: राहुल गांधी के अमेरिका में आरएसएस पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी उनपर हमलावर है। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी प्रतिक्रया दी है और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर बयान दिया है। पवन खेड़ा ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘राहुल गांधी ने केवल मोहन भागवत की कही गई बात को ही तो दोहराया है। मोहन भागवत ने अक्सर भारत की महिलाओं को रसोई तक, घर की दीवारों तक ख़ुद को सीमित रखने और बाहर ना निकलने की सलाह दी है।’
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘तो मोहन भागवत की ही कही गई बात को कह देने में ऐसा क्या ग़लत है? क्या भारतीय जनता पार्टी इन दिनों मोहन भागवत के इतने ख़िलाफ़ है कि वो ये नहीं चाहते कि हम उनकी बात का ज़िक्र तक करें ?’ पवन खेड़ा ने कहा है कि आरएसएस को भारत की कोई समझ नहीं है। उन्होंने भारत के संविधान का भी आख़िर तक विरोध किया था, जब वो संभव नहीं हो पाया तब जाकर उन्होंने संविधान को स्वीकारा। उन्होंने 52 साल तक तिरंगे का भी विरोध किया था। क्या ये बात किसी से छुपी है?
बताते चले कि राहुल गांधी इस वक़्त अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राहुल गांधी ने आरएसएस को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा, ‘आरएसएस मानता है कि भारत ‘एक विचार’ है, जबकि हम मानते हैं कि भारत ‘कई विचारों’ से बना है। हम अमेरिका की तरह मानते हैं कि हर किसी को सपने देखने का अधिकार है, सबको भागीदारी का मौक़ा मिलना चाहिए और यही लड़ाई है।’