उज्जैन में दिन दहाड़े बीच सड़क पर हुवे कथित बलात्कार का वीडियो बना कर वायरल करने वाले को गिरफ्तार करने का किया पुलिस ने दावा
माही अंसारी
डेस्क: मध्य प्रदेश के उज्जैन ज़िले में एक महिला के साथ सड़क किनारे कथित यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बीच पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने वीडियो बनाने वाले को गिरफ़्तार कर लिया है। उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘4 सितंबर को कोयला फाटक पर हुई घटना का वीडियो बनाने वाले और इसको वायरल करने वाले की पहचान यासीन शाह के पुत्र मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है।’
उन्होंने कहा, “मोहम्मद सलीम को हमने गिरफ़्तार कर लिया है और उसका मोबाइल बरामद किया है। इसमें से वीडियो प्राप्त हुआ है। वीडियो भेजने और इसे वायरल करने वालों को लेकर हमारा एनालिसिस चल रहा है।” प्रदीप शर्मा ने बताया, ‘भारतीय न्याय संहिता की धारा 72, 77 और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आईटी एक्ट और महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम की धारा 4 के तहत भी मामला दर्ज किया है।’
उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद सलीम का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है। उसने जिस तरीके से वीडियो भेजा और जिस साजिश के तहत इसे वायरल किया उस बारे में भी पूछताछ हो रही है।’ प्रदीप शर्मा ने बताया, ‘मोहम्मद सलीम की रिमांड ली जाएगी और फोन का एनालिसिस साइबर टीम कर रही है।’