प्रवीण ने जिससे बंधवाया राखी, उसी से इश्क कर लिव-इन में रहने लगा, पत्नी ने किया एतराज़ तो उसको ज़हर देकर तड़पता छोड़ चला गया अपनी लिव-इन पार्टनर के पास
मो0 कुमेल
डेस्क: प्रतापगढ़ की एक इंसानियत को हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानी रिश्तो पर विश्वास हिला कर रख दिया है। एक पति ने अपनी उस लिव इन पार्टनर जिसने उसको राखी बंधा था के चाहत में अपनी पत्नी जिसने 7 जन्मो तक साथ निभाने का वायदा किया था को सिरप में ज़हर देकर तड़पता छोड़ दिया और अपनी लिव इन पार्टनर के पास चला गया। हद तो हैवानियत की तब हो गई जब इस नालायक इंसान ने अपनी पत्नी को विश्वास दिलाने के लिए वही ज़हर मिला सिरप अपनी माँ को भी पिला दिया। माँ तो कम डोज़ होने के कारण बच गई, मगर पत्नी इलाज के दरमियान इस दुनिया से रुखसत हो गई।
प्रवीण पांडेय का विवाह वर्ष 2017 में सन्नू देवी के साथ हुआ था और उनके दो बच्चे भी थे। शादी के कुछ समय बाद ही प्रवीण का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया। जब सन्नू को इस संबंध का पता चला, तो उसने अपने पति को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रवीण अपने प्रेम संबंध को जारी रखता रहा। यह स्थिति सन्नू के लिए मानसिक और भावनात्मक तनाव का कारण बन गई थी।
सन्नू के भाई नीरज मिश्रा ने पुलिस को बताया कि प्रवीण ने पहले भी सन्नू को मारने की योजना बनाई थी। उसने एक बार बाथरूम के पास एक तार छोड़ दिया, जिसमें करंट था, जिससे सन्नू की जान को खतरा हो सकता था। हालांकि, उस वक्त किसी तरह से सन्नू की जान बच गई थी। इस घटना के बाद सन्नू ने अपने पति से कई सवाल किए, लेकिन प्रवीण ने उन सवालों को नजरअंदाज कर दिया। अंततः प्रवीण ने इस बार जहर मिलाकर अपनी पत्नी की जान लेने की योजना बनाई।
इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि जिस महिला से प्रवीण का प्रेम संबंध था, उसी से उसने राखी भी बंधवाई थी। प्रवीण कुरियर का काम करता था और इससे पहले कुंडा में एक मुस्कान नाम की लड़की को ट्यूशन पढ़ाता था। उसी दौरान उनके बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया, और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। सन्नू को पति के इस धोखे का पता चलने पर उसकी पीड़ा और बढ़ गई, जिससे उसकी जिंदगी में और तनाव आ गया।
घटना के बाद पुलिस ने जब प्रवीण के घर की तलाशी ली, तो वहां से कीटनाशक दवाई की एक शीशी बरामद हुई, जिसे प्रवीण ने सिरप में मिलाकर सन्नू को पिलाया था। एसएचओ हथिगवां नंदलाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत प्रवीण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या प्रवीण ने इस हत्या की योजना पहले से बना रखी थी और क्या इसमें किसी और का भी हाथ था।