पीएम मोदी ने चंपाई सोरेन का ज़िक्र करते हुवे कहा ‘जिस तरह उन्हें अपमानित करके हटाया गया वह अपमान गरीब आदिवासी नही भुलेगे’
आफताब फारुकी
डेस्क: झारखंड में चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे पास आ रही हैं, प्रदेश में राजनीतिक पारा भी चढ़ रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जमशेदपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का नाम लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘क्या चंपाई सोरेन जी आदिवासी नहीं थे? वो एक गरीब परिवार से नहीं आते थे क्या? लेकिन जिस तरह उन्हें अपमानित किया गया। मुख्यमंत्री की कुर्सी कब्ज़ाने के लिए उन्हें अपमानित करके हटाया गया, उससे झारखंड के हर ग़रीब आदिवासी के दिल को गहरी चोट पहुंची है।’
उन्होंने कहा, ‘सीता सोरेन जी को एक महिला होने के बावजूद अपमानित और बेदखल किया गया। इसका जवाब झारखंड का हर आदिवासी देगा, झारखंड की हर माता हर बहन हर बेटी देगी।’ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपाई सोरेने को झारखंड का सीएम बनाया गया था। चंपाई सोरेन ने बाद में पार्टी से ये कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया कि पार्टी में उनका अपमान किया गया है।