छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने पर प्रधानमंत्री द्वारा माफ़ी मांगने को लेकर बोले राहुल गाँधी ‘पूरा देश जानना चाहता है कि माफ़ी किस लिए माँगा, बिना मेरिट के संघ के लोगो को ठेका देने, भ्रष्टाचार हेतु या फिर महाराज के अपमान पर’
शफी उस्मानी
डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा टूटने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के मालवन में राजकोट किले में बनी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढह गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एक सभा में कहा था कि वो इसके लिए छत्रपति शिवाजी से माफ़ी मांगते हैं।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस माफ़ी पर सवाल उठाया है। उन्होंने गुरुवार को सांगली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘महाराष्ट्र में शिवाजी की मूर्ति बनी और कुछ ही दिनों में टूट गई। मैंने अख़बार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने कहा मैं शिवाजी महाराज से माफ़ी मांगता हूं। अब मैं समझना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने किस कारण माफ़ी मांगी। महाराष्ट्र और पूरा देश जानना चाहता है आखिर प्रधानमंत्री जी ने माफ़ी क्यों मांगी! बिना मेरिट के आरएसएस वालों को कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए या मूर्ति के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के लिए या फिर छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे पूजनीय महापुरुष का अपमान करने के लिए।’
उन्होंने कहा, ‘कारण कोई भी हो, प्रधानमंत्री और बीजेपी शिवाजी महाराज के साथ पूरे महाराष्ट्र के अपराधी हैं। उन्हें हर एक प्रदेशवासी से अपने व्यवहार और भ्रष्टाचार के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।’ अगस्त में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के मालवन में राजकोट किले में बनी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढह गई थी। मूर्ति का टूटना महाराष्ट्र में बड़ा सियासी मुद्दा बना। महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने इस मामले पर पीएम शिंदे से माफी की मांग की थी।