महाराष्ट्र चुनावो पर बोले संजय राउत ‘महाविकास अघाड़ी मुख्यमंत्री के चेहरे के बगैर चुनाव लड़ेगी’
आदिल अहमद
डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से सीएम उम्मीदवार का नाम तय करने को लेकर शिव सेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत का बयान आया है। संजय राउत ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के बिना चेहरे के उतरेगी।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ‘उन्होंने कहा कि राज्य में एमवीए बहुमत हासिल करेगी और जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद पर फैसला किया जाएगा।’ एनसीपी (एससीपी) नेता शरद पवार ने भी कहा है कि ‘महाविकास अघाड़ी की ओर से मुख्यमंत्री पद के नाम का एलान किए जाने की कोई ज़रूरत नहीं है। गठबंधन सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा।’
पिछले महीने 16 अगस्त को मुंबई में महाविकास अघाड़ी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने सीएम पद के चेहरे की घोषणा करने पर ज़ोर दिया था। उन्होंने कहा था, “हम वैसे गठबंधन में फिर से नहीं रहना चाहते जहां ‘जिसकी संख्या ज़्यादा, उसका सीएम’ की पॉलिसी के कारण लोग एक दूसरे की सीट को कम करने का काम करें।’
असल में इसी साल मई में हुए लोकसभा चुनाव में सहयोगी दलों के मुकाबले शिव सेना यूबीटी का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं आया और कांग्रेस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था। महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है और संभावना है कि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं। इसीलिए राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई है।