टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने किया इस्तीफे की पेशकश
मो0 कुमेल
डेस्क: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को अपने इस्तीफ़े की पेशकश की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं आरजी कर अस्पताल में हुए भयानक बलात्कार-हत्याकांड के बाद सबसे सहज जन आंदोलन को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गलत तरीके से संभालने के कारण सांसद पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।
उन्होंने लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रहा हूँ – न्याय के लिए लोगों के संघर्ष में उनके साथ खड़ा होने के लिए। मूल्यों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अपरिवर्तित है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़- जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को एक पत्र में कहा कि वे आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर महिला के साथ रेप केस और भ्रष्टाचार के मामलों की वजह से अपना इस्तीफ़ा सौंपना चाहते हैं। इस ख़त में जवाहर सरकार ने लिखा, ‘मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैंने संसद और इससे जुड़ी राजनीति से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। राज्यसभा में सांसद के तौर पर पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधित्व और पश्चिम बंगाल की समस्याओं को उठाने का मौका देने के लिए आपका धन्यवाद।’
उन्होंने अपने ख़त में लिखा है कि साल 2022 में ही मैंने सार्वजनिक बयान में कहा था कि राज्य में फ़ैले भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ पार्टी और राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उसके बाद मुझे वरिष्ठ नेताओं ने धमकाया। लेकिन मैंने उस वक़्त इस्तीफ़ा नहीं दिया क्योंकि मुझे लगा था कि आप इसके ख़िलाफ़ ज़रूर कुछ करेंगी। इसने ना केवल मुझे बल्कि पश्चिम बंगाल की जनता को भी दुःख पहुंचाया है। सरकार ने ममता को लिखा- मैं पश्चिम बंगाल से संबंधित मुद्दों पर आपसे मिलकर बात करना चाहता था। मगर मौक़ा नहीं मिला।