लेबनान के 30 गाँवों को खाली करने की दिया इसराइल ने चेतावनी
मो0 कुमेल
डेस्क: दक्षिणी लेबनान के 30 से अधिक गांवों के लोगों को इसराइली सेना ने तत्काल घरों को खाली करने के लिए कहा है। इसराली सेना के एक प्रवक्ता ने लोगों को तुरंत घरों को खाली करने और अवाली नदी के उत्तर की ओर जाने को कहा है। इसराइली सेना के प्रवक्ता अविचाई अंद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है, जो कोई हिज़्बुल्लाह के प्रतिष्ठानों और युद्ध सामग्री के पास है, वह अपनी जान खतरे में डाल रहा है।
उन्होंने कहा है, ‘दक्षिणी की ओर किसी भी गतिविधि से आपकी जान को खतरा हो सकता है।’ इससे पहले लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने ईरान के विदेश मंत्री के बेरूत पहुंचने की बात कही थी। लेबनान की सरकरी समाचार एजेंसी एनएनए ने कहा था कि एक ईरानी विमान रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा था, जिस पर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची सवार थे।