काशी विद्यापीठ: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों और चीफ प्रॉक्टर के बीच तीखी बहस, मची खलबली
अनुपम राज
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर शनिवार को छात्रों और चीफ प्रॉक्टर के बीच जमकर बहस हुई। दो दिन बाद नैक टीम के निरीक्षण को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन में खलबली मच गई है। छात्र यहां से धरना छोड़कर उठने को तैयार ही नहीं है। छात्रों द्वारा प्रशासनिक भवन के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी की गई।
छात्रों ने कहा कि अब चीफ प्रॉक्टर हाई कोर्ट के फैसले की दुहाई देकर अपना मत स्पष्ट रूप नहीं कर रहे हैं। लेकिन, हमको तो छात्रसंघ चुनाव अधिकारी घोषित करने की तारीख चाहिए। इसके बिना कोई बात नहीं होगी। बीते छह दिनों से काशी विद्यापीठ के छात्र चुनाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं, वाराणसी के बाकी सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में भी छात्रों की बैठकें जारी हैं।