बहराइच हिंसा पर बोली मायावती ‘ऐसे हालात में शासन प्रशासन की नियत और निति पक्षपाती नही बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होनी चाहिए’
तारिक खान
डेस्क: बहराइच हिंसा पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘यूपी के बहराइच ज़िले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिन्ताजनक है। ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होनी चाहिए ताकि संबंधित मामला गंभीर न होकर यहां शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।’
उन्होंने कहा, ‘साथ ही, त्योहार कोई भी व किसी मज़हब का हो, शान्ति व्यवस्था सरकार की पहली ज़िम्मेदारी है। ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध ज़रूरी हैं। यदि ऐसी ज़िम्मेदारी निभाई गयी होती तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती। सरकार हर हाल में अमन-चैन व लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।’
बीते रविवार को यूपी के बहराइच के महसी इलाक़े में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। रिपोर्टों के मुताबिक़ विसर्जन यात्रा में शामिल भीड़ धार्मिक स्थल के बाहर डीजे बजा रही थी। यहीं से विवाद शुरू हुआ और हिंसा और आगजनी हुई। इस हिंसा में गोपाल मिश्रा नाम के शख़्स की मौत हो गई थी। दूसरे दिन बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के बीच इंटरनेट बंद कर दिया गया था और बड़ी तादाद में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।