बोले सांसद असद्दुदीन ओवैसी ‘हरियाणा चुनाव मोदी जी गलती से जीत गए, हम तो वह थे नही वरना लोंग कहते हम उनकी बी टीम है’
मोनू अंसारी
डेस्क: हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘मोदी जी हरियाणा का इलेक्शन गलती से जीत गए। लेकिन मैं तो वहां पर नहीं था। वरना लोग बोलते हम उनकी ‘बी टीम’ हैं।’
ओवैसी ने बिना नाम लिए ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे हार गए वहां (हरियाणा) पर। उन लोगों को समझ नहीं आ रहा कि शेरवानी, सर पर टोपी और भड़काऊ भाषण देने वाला तो नहीं आया तो हम कैसे हार गए। मैं उन लोगों से कहना चाह रहा हूं कि मोदी को अगर हराना है तो आपको सबको साथ लेकर चलना होगा। आप अकेले कुछ भी नहीं कर पाएंगे।’
असदुद्दीन ओवैसी पर विपक्षी पार्टियां अकसर ही बीजेपी की ‘बी टीम’ होने का आरोप लगाती रहती हैं। बीती आठ तारीख़ को हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 48, कांग्रेस को 37, इंडियन नेशनल लोकदल को दो और निर्दलीयों को तीन सीट पर जीत मिली थी।
हालांकि नतीजे घोषित होने से पहले लगभग सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की जीत की संभावनाएं जताई गई थीं। वहीं जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कॉन्फ़्रेंस को 42, बीजेपी को 29, कांग्रेस को छह, पीडीपी को तीन, जेपीसी को एक और निर्दलीयों को सात सीटों पर जीत मिली थी।