जीएन साईंबाबा की मौत को ओवैसी ने बताया ‘युएपीए के तहत आंशिक मौत’, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा ‘महाराष्ट्र के कानून व्यवस्था की बिगडती स्थिति के वजह से हुआ क़त्ल’
तारिक खान
डेस्क: हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बाबा सिद्दीकी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफ़ेसर साईबाबा की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है।
एक एक्स पोस्ट में ओवैसी ने लिखा, ‘एक ही दिन में दो मौतों की खबर वाक़ई बहुत दुखद है। बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है। अल्लाह उन्हें मगफ़िरत अता करे।उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं।’
दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर रहे साईबाबा की मौत पर ओवैसी ने लिखा, ‘प्रो0 साईबाबा की मौत भी बेहद चिंताजनक है। उनकी मौत आंशिक रूप से यूएपीए का नतीजा थी। इस क़ानून के सहारे पुलिस किसी को भी बिना सुबूत के आपको जेल में रख सकती है।’
शनिवार को जीएन साईबाबा का हैदराबाद के निज़ाम इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (निम्स) अस्पताल में निधन हो गया। 57 साल के साईबाबा का गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन हुआ था लेकिन इसके बाद उभरी जटिलताओं की वजह से उनका निम्स में इलाज चल रहा था। वहीं शनिवार की रात को ही मुंबई के बांद्रा इलाके में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।