दुष्कर्म और हत्या के दोषी गुरमीत राम रहीम के खिलाफ गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी से जुड़े मामले में लगी हाई कोर्ट द्वारा रोक सुप्रीम कोर्ट ने हटाया, अब शुरू होगी सुनवाई
तारिक खान
डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के दोषी और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के ख़िलाफ़ बेअदबी से जुड़े मामले में सुनवाई का रास्ता साफ़ कर दिया है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 2015 के गुरु ग्रंथसाहिब की बेअदबी से जुड़े मामले में राम रहीम के ख़िलाफ़ सुनवाई पर रोक लगाई थी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने सुनवाई की।
कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से ट्रायल पर लगाई रोक को चुनौती वाली पंजाब सरकार की याचिका पर फैसला सुनाया। साल 2021 में राम रहीम ने हाई कोर्ट में गुरु ग्रंथसाहिब की बेअदबी से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों की निष्पक्ष और पारदर्शी जाँच की मांग के लिए अर्ज़ी दी थी। ये मामले जून से अक्तूबर 2015 के बीच के थे, जिनमें पंजाब सरकार की गठित एसआईटी ने राम रहीम को अभियुक्त बनाया था।