संभल हिंसा पर बोली मायावती ‘शाही मस्जिद का आपाधापी में आदेश और सर्वे के बाद सद्भाव बिगड़ने का तत्काल सरकार और सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान’
आदिल अहमद
डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए विवाद पर बसपा प्रमुख और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘यूपी के संभल ज़िले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फ़ौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा और मीडिया की सुर्ख़ियों में है।’
मायावती ने लिखा कि इस तरह से सद्भाव और माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार और सुप्रीम कोर्ट को भी ज़रूर लेना चाहिए। संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थानीय लोगों का विरोध हिंसक हो गया। सर्वे का यह आदेश कोर्ट ने दिया है। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
हिंदू पक्ष का ऐसा दावा है कि संभल की शाही जामा मस्जिद असल में हरि हर मंदिर है। इसी दावे को लेकर मंगलवार को संभल की कोर्ट में एक वाद दायर किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद परिसर के सर्वे का आदेश दिया था।