आरजी कर मेडिकल कालेज रेप केस को किसी अन्य राज्य में ट्रांसफर करने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार
आदिल अहमद
डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच चल रही है ऐसे में इसको लेकर हम टिप्पणी नहीं कर सकते।
न्यायालय ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए मानक तय करने को लेकर गठित नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा करने को कहा। नेशनल टास्क फोर्स ने फिलहाल अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है।
लाइव लॉ के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने मामले को पश्चिम बंगाल से बाहर किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया है। बीते नौ अगस्त को कोलकाता की एक डॉक्टर के साथ अस्पताल में बलात्कार और फिर हत्या का मामला सामने आया था। इसके विरोध में महीने भर से भी अधिक समय तक जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल की थी।