बीपीएससी परीक्षा पर नीतीश सरकार की आलोचना करते हुवे बोले तेजस्वी यादव ‘पता नही कौन सरकार चला रहा है’
अनिल कुमार
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य सरकार के रवैये को लेकर आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की है। इस क्रम में उन्होंने कहा है कि दोनों उपमुख्यमंत्री कहते है नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ख़राब हो चूका है। ऐसे में समझ नहीं आता है कि कौन सरकार चला रहा है।
उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘बिहार में कोई सरकार नहीं है। सरकार अगर है तो उनको होश नहीं है। चाहे चिराग पासवान हों या जीतन राम मांझी या फिर उनके दोनों उपमुख्यमंत्री, ये सभी कहते रहे हैं नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। सवाल है कि ऐसे में सरकार कौन चला रहा है? कुछ रिटायर्ड अफसर या कुछ नेता जो सिर्फ अपने फ़ायदे के लिए फैसले ले रहे है।’
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘सरकार में कोई कम्युनिकेशन नहीं है। नीतीश कुमार को कैद करके रखा गया है। उनका चेहरा सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।’ तेजस्वी यादव ने हाल में नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर बीपीएससी की परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि परीक्षा में कदाचार हुआ था और पूरी परीक्षा रद्द करनी चाहिए। पिछले दिनों परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाई थीं।